गोपाल कृष्ण नायक, खरसिया. मोनेट के निर्माणाधीन पावर प्लांट में सोमवार को एक हादसा हो गया. इसमें एक इंजीनियर की मौत हो गई. घटना दोपहर लगभग साढ़े 12:20 बजे की है. हादसा उस समय हुआ जब पावर प्लांट के एक पाइप जाम होने की वजह से मरम्मत किया जा रहा था.
बताया जा रहा है कि पावर प्लांट से निकलने वाला गर्म राख की पाइप कहीं से जाम हो गया था, जिसे ठीक करने सीनियर इंजीनियर रामचन्द्र साह पाइप को खोल कर मरम्मत कर रहे थे. इसी दौरान गर्म राख तेजी से बाहर निकला. इससे सीनियर इंजीनियर चपेट में आ गया और बुरी तरह से घायल हो गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिंदल फोर्टिज में इलाज के दौरान शाम करीब साढ़े 4 बजे मौत हो गई. मोनेट प्रबंध ने बताया कि मृतक के परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है. प्रबंधन परिवार के सदस्यों के साथ संवेदना रखता हैं.
जेएसडब्ल्यू मोनेट इस्पात अपना पॉवर प्लांट शुरू करने की तैयारी में है और इसी संबंध में मशीनों की साफ-सफाई कामगारों को बगैर उचित सुरक्षा के हो रहा था. फ्लाई ऐश की पाइप में फ्लाई ऐश जमा हुए था, वैक्यूम मिलने पर फ़ोर्स के साथ वह बाहर आ गया और उसके पेट के अंदरूनी भाग को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे उसका मौत होना बताया जा रहा है.