धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी/ सुनील जोशी,अलीराजपुर। मध्यप्रदेश के दो अलग-अलग जिलों से गणेश विसर्जन के दौरान हादसे की खबर सामने आई है। पहली घटना निवाड़ी जिले की है, जहां गणेश विसर्जन के दौरान दो युवक नदी में डूब गए, इसमें से एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दूसरे को बचा लिया गया है। वहीं दूसरा मामला अलीराजपुर जिले से सामने आया है। यहां गणेश विसर्जन कर लौट रहे श्रदालुओं के ट्रैक्टर पर अचानक एक बड़ा सा पेड़ गिर गया। इस हादसे में 7 बच्चियां घायल हो गई है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गणेश विसर्जन के दौरान निवाड़ी में दो युवक बेतवा नदी में डूबे, एक की मौत
मध्य प्रदेश के निवाड़ी में पर्यटन नगरी ओरछा में गुरुवार शाम 5 बजे ग्राम भिटारी जिला दतिया से एक पिकअप गाड़ी से करीब 25 लोग गणेश विसर्जन करने बेतवा नदी के कंचना घाट पर पहुंचे। भगवान गणेश जी मूर्ति विसर्जन करते समय दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गये।मौके पर एसडीआरएफ की टीम बोटिंग से बेतवा के घाटों पर भीड़ अधिक होने पर निगरानी कर रही थी। तभी बेतवा नदी पर स्थित पर्यटक चौकी प्रभारी लीलाधर तिवारी को सूचना मिली कि दो युवक कंचना घाट पर मूर्ति विसर्जन करते समय डूब गए।
तिवारी ने एसडीआरएफ टीम प्रभारी पीयूष शर्मा को घटना की जानकारी दी।एसडीआरएफ प्रभारी तत्काल रेस्क्यू टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचे।पानी का तेज बहाव व गहराई अधिक होने पर रेस्क्यू कर एक युवक भूपेंद्र राजपूत पुत्र रामप्रकाश राजपूत उम्र 24 वर्ष निवासी भिटारी थाना इंदरगढ़ जिला दतिया को जीवित बाहर निकाल लिया। जबकि दो घण्टे की मशक्कत के बाद विकास राजपूत पिता ओम प्रकाश राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी चन्दवदनी नाका ग्वालियर को बरामद कर लिया। जिसको तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरछा ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया ।
अलीराजपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पर गिरा पेड़, 7 बच्चियां दबी
इधर अलीराजपुर जिले से भी बड़ी खबर सामने आई है, जहां गणेश प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे ट्रैक्टर ट्राली पर अचानक पेड़ गिर गया। इस हादसे में ट्रॉली में सवार 7 बच्चियों को गंभीर चोटे आई है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने
ग्रामीणों की मदद से ट्रॉली से बाहर निकालकर 3 बच्चियों को गुजरात के दाहोद वहीं दो का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। जबकि दो बच्चियों की हालत स्थिर होने पर छुट्टी दे दी गई है। घटना अलीराजपुर के बरझर थाना क्षेत्र की है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक