रणधीर परमार,छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में अवैध खनन के बाद बने तलैया में दो बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। घटना ओरछा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुरा की है, जहां पर स्कूल से घर वापस आने के बाद 13 वर्षीय करण अहिरवार अपने एक अन्य साथी के साथ खेलने के बहाने से घर से बाहर गया था। दोनों तलैया के पास पहुंचकर नहाने लगे उसी दौरान अचानक गहरे पानी में डूबने के कारण उनकी मौत हो गई।

जब काफी देर तक बच्चे घर नहीं लौटे तो परिवार वालों ने बच्चों की तलाश की। गांव के कुछ लोगों ने बताया कि वह तलैया के पास दिखाई दिए थे जिसके बाद परिजनों और गांव वालों ने तलैया के आसपास तलाश की तो उनका शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया। गांव वालों ने इसकी सूचना प्रशासन दी।

मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने बच्चों को तलैया से बाहर निकाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह कोई वैध तलैया नहीं है बल्कि अवैध उत्खनन के कारण बनी हुई अस्थाई तलैया है। 

BIG BREAKING: व्यापम व्हिसल ब्‍लोअर आनंद राय ने आदिवासियों को किया प्रताड़ित!, जयस नेता हीरालाल अलावा ने लगाए संगीन आरोप, राय के साथ काम करने वाले कर्मचारियों के व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट किए वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus