सुरेंद्र जैन, धरसींवा. बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाइवे फोरलेन लेन का निर्माण कार्य बेतरतीब ढंग से हो रही है. सप्ताह भर में सड़क में बिखरे गिट्टी से दो लोग हादसे का शिकार हो गए. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. शनिवार की सुबह बाइक से मढ़ी से रायपुर जा रहे दंपति की बाइक जर्जर सर्विस रोड की गिट्टियों पर फिसलकर ट्रेलर के नीचे आ गई. मौके पर कुमारी साहू की दर्दनाक मौत हो गई. महिला का पति विष्णु साहू के पैरों के ऊपर से पहिया निकलने से गंभीर रूप से घायल हो गए.

गौरतलब है कि जर्जर हो चुके अंडरब्रिज के आसपास के सर्विस रोड में यह कोई पहली घटना नहीं है. 27 सितंबर को ग्राम आकोली निवासी लिखत वर्मा की बाइक भी गिट्टी में फिसलकर ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई.

आए दिन सड़क हादसों का कारण यह है कि धनेली की सीमा समाप्त होने के बाद सांकरा चौक, सिलतरा पुराना दारुभट्टी चौक में निर्माण एजेंसी ने अंडरब्रिज नहीं बनाये. एक मात्र अंडरब्रिज सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र में हाइवे पर बनाया है. इस कारण सभी को इस एकमात्र ब्रिज से ही सड़क पार करना पड़ता है और घटिया निर्माण से सर्विस रोड भी अभी से जर्जर होने लगी है, जिसका खामियाजा अब लोगों को अपनी जान देकर भुगतना पड़ रहा है.

सिलतरा सरपंच एनआर यदु एवं कांग्रेस नेता रोशनपुरी गोस्वामी ने बताया कि घटिया निर्माण के चलते आये दिन हादसे हो रहे हैं. सरपंच ने कहा कि वह एनएच के अधिकारियों को भी इस संबन्ध मे अवगत करा चुके हैं.

इधर, चौकी प्रभारी लेखन वर्मा ने बताया कि सप्ताहभर में दो घटनाये एक ही जगह हुई है. पूर्व में अकोली निवासी युवक लिखत वर्मा की और आज मढ़ी बंजारी निवासी महिला कुमारी साहू की मौत हुई है.