सुरेंद्र जैन, धरसींवा। औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा के फेस वन में स्थित जेसी रेक्लमेंशन्स नामक फैक्ट्री में एक श्रमिक की मौत हो गई. प्रबंधन ने बताया कि श्रमिक की मौत पानी में डूबने से हुई है. फिलहाल सिलतरा चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने मुताबिक, विजय यादव (28) झारखंड निवासी फैक्ट्री के अंदर लेबर कालोनी में ही रहकर मजदूरी करता था. फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, श्रमिक फैक्ट्री के टैंक में नहाने सिर के बल छलांग लगाई. इस कारण टैंक में उसका सिर एंगल में फंस गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.