सुजान सिंह उइके,अमरवाड़ा/छिंदवाड़ा। जिले के अमरवाड़ा नगर के समीपस्थ ग्राम पौनार में मकान निर्माण का कार्य कर रहे गरीब मजदूर की 11 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। रविवार की सुबह मजदूर अशोक उईके निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था। इसी दौरान समीप से गुजरी हाईटेंशन बिजली तार (11 केवी लाइन) की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल अमरवाड़ा हॉस्पिटल ले जाया गया डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक मजदूर अशोक उईके

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बिजली की हाईटेंशन तार में पेड़ गिर गया था जिसकी वजह से बिजली के तार काफी दिनों से नीचे की ओर झूल रहा है। कई बार बिजली के तारों को व्यवस्थित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। बिजली कंपनी की लापरवाही से एक मजदूर की जान चली गई। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द हमारे गांव के बिजली की हाईटेंशन तार ऊपर नहीं उठाया गया तो और भी लोगों की जान जा सकती हैं।

उज्जैन मेयर ने महाकाल के गर्भगृह में आराम फरमाते खिंचवाया फोटोः इमेज वायरल होने के बाद मचा बवाल, कांग्रेस ने साधा निशाना, विवाद बढ़ने के बाद मांगी माफी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus