प्रदीप मालवीय, उज्जैन। उज्जैन मेयर मुकेश टटवाल (Ujjain Mayor Mukesh Tatwal) का महाकाल मंदिर (Mahakal temple) गर्भगृह में आराम फरमाते फोटो खिंचवाने के मामले में विवाद बढ़ गया है। गर्भगृह में अशोभनीय तरीके से फोटो खिंचवाने पर कांग्रेस ने निशाना साधा। कांग्रेस नेता अरुण सुभाष यादव ने फोटो को ट्वीट करते हुए कहा कि तुम्हारी हैसियत नहीं कि राजाओं के राजा महाकाल के दरबार में इस तरह से बैठो। वहीं विवाद बढ़ता देख उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल ने माफी मांग ली है। मुकेश टटवाल ने माफी मांगते हुए सफाई दिया कि मैं अनुसूचित जाति सीट से महापौर चुना गया हूं। शायद यही मेरा दोष है।

पहले प्रेमी को नंगा करके पीटा, अब प्रेमिका की बीच सड़क पर पिटाई का VIDEO: युवती के चाचा ने बीच बाजार में भतीजी को मारे चांटे, बाल खींचकर पीटा, मूकदर्शक बने रहे लोग

उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल का महाकालेश्वर मंदिर में आराम की मुद्रा वाला एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब महापौर के फोटो पर राजनीति होने लगी है। फोटो वायरल होते ही कांग्रेस नेता अरुण यादव और के के मिश्रा ने महापौर के शिवलिंग के पास बैठने की मुद्रा पर सवाल खड़े किये। दरअसल महापौर मुकेश टटवाल महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने गए थे । इस दौरान उन्होंने दर्शन के बाद पंडित से आशीर्वाद लेते हुए यह फोटो खिंचवाया था। यही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फोटो में महापौर गर्भ गृह के अंदर शिव लिंग के पास जलाधारी पर हाथ रख कर बैठे है। उनकी इस मुद्रा को लेकर पहले सोशल मीडिया पर महापौर ट्रोल होते रहे। कांग्रेस की और से भी महापौर द्वारा मंदिर में बैठने की मुद्रा पर सवाल खड़े किए।

पुलिस को सूचना दिए बैगर घर किराए पर देने वाले हो जाए सावधानः इस खबर को पढ़ने के बाद पैरों तले जमीन खिसक जाएगी, आपके मुंह से बस निकलेगा Oh My God!

तुम्हारी हैसियत नहीं कि राजाओं के राजा महाकाल के दरबार में इस तरह से बैठो
कांग्रेस नेता अरुण यादव (Congress leader Arun Yadav) ने उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल के फोटो को ट्वीट कर लिखा है- तुम्हारी हैसियत नहीं कि राजाओं के राजा महाकाल के दरबार में इस तरह से बैठो। फरेब से पाई उज्जैन महापौर की कुर्सी का इतना अभिमान। बाबा का रौद्र रूप तुम्हारे इस अहंकार को मिट्टी में मिला देगा महापौर जी। साथ ही कांग्रेस नेता केके मिश्रा (Congress leader KK Mishra) ने भी तंज कसा। वहीं उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल ने माफी मांगते हुए सफाई दिया कि मैं अनुसूचित जाति सीट से महापौर चुना गया हूं। शायद यही मेरा दोष है।

जीजा ने साले को मारी गोलीः पत्नी को लेने के लिए ससुराल पहुंचा था, झगड़ा कर बाहर चला गया, एक घंटे बाद लौटा और सीने में दाग दी गोली, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कांग्रेस ने मंदिर की घटनाओं को प्रशासन की लापरवाही और नाकामी बताया

इधर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक गुप्ता ने लगातार महाकाल मंदिर की घटनाओं को प्रशासन की लापरवाही और नाकामी बताकर प्रशासक को हटाए जाने की मांग की। विवेक गुप्ता ने बताया कि महाकाल मंदिर में पिछले एक से दो माह में कई बड़े घटना क्रम भाजपा के लोगों के द्वारा किये गए है। इससे देश भर में उज्जैन और महाकाल की छबि पर असर पड़ा है। चाहे वह भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन पर मंदिर में मारपीट का मामला हो या रणबीर आलिया को दर्शन करने से रोकने का मामला हो। मंदिर की छवि धूमिल होने की वजह यह निष्क्रिय व्यवस्था है ।

फर्जी जज का भंडाफोड़ः रौब दिखाने के लिए लाल बत्ती लगी कार से चलता था, फिर इस तरह हटा राज से पर्दा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus