Accident News: कटक. सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत को लेकर गुरुवार को कटक जिले के नरसिंहपुर ब्लॉक अंतर्गत अभिमानपुर गांव में तनाव फैल गया। बुधवार की रात गणेश विसर्जन के दौरान DJ गाने की धुन पर डांस करते समय ट्रक से कुचलकर मारे गए युवक के परिवार की ओर से ग्रामीणों ने अठगढ़-नरसिंघपुर राज्य के अभिमानपुर चौराहे पर सड़क जाम कर दिया। राजमार्ग संख्या 65 आंदोलनकारी लोगों ने शोक संतप्त परिवार के लिए मुआवजे की मांग की. (Accident News)
(Accident News) एक सूत्र के मुताबिक, बुधवार रात को गणेश प्रतिमा की शोभा यात्रा निकाली गई थी। उस विसर्जन में गांव के कार्तिक देहुरी के पुत्र बापी देहुरी भी शामिल हुए थे. जब वह DJ संगीत की धुन पर नाच रहा था, तभी तेज गति से आ रहे एक 10 पहिया ट्रक (Accident News) ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह पहियों के नीचे कुचल गया और दूर जा गिरा। देहुरी की मौके पर ही मौत हो गई. गुरुवार की सुबह सैकड़ों ग्रामीणों ने परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर राज्य राजमार्ग 65 को घेर लिया और सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने पर मनियाबांध थाने की टीम मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों से बातचीत की. उन्होंने ट्रक भी जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में ले लिया। बाद में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया. आरोप है कि विसर्जन में नाचते समय डीजे की तेज आवाज के कारण मृतक ट्रक की आवाज नहीं सुन सका और उसकी मौत हो गई। खबर के मुतबिक अब विस्तृत जांच चल रही है।