झारखंड के धनबाद में भांग और गांजा के बाद घोटालेबाजों ने चूहों पर शराब गटकने का आरोप लगा दिया है. राज्य में शराब व्यापारियों ने एक सरकारी स्टॉक ऑडिट के दौरान 800 से अधिक भारतीय निर्मित विदेशी शराब (IMFL) की बोतलें गायब होने का दोष चूहों पर मढ़ा है. यह दावा राज्य की नई शराब नीति लागू होने से पहले सामने आया, जिसे अधिकारियों ने “बकवास” करार देते हुए खारिज कर दिया. यह घटना एक बार फिर चूहों को नशीले पदार्थों के गायब होने का कारण बताने की अजीब कहानी को उजागर करती है.
शहीद दिवस पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने गेट फांदकर पढ़ी फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के लगाए आरोप, कहा- ‘ये समझते हैं कि हम इनके गुलाम हैं, देखें वीडियो
ऑडिट में 802 बोतल मिलीं खाली
बलियापुर और प्रधान खुंटा क्षेत्रों में शराब दुकानों का स्टॉक ऑडिट 1 सितंबर से लागू होने वाली झारखंड की नई शराब नीति से पहले किया गया. वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में हुए इस ऑडिट में 802 IMFL बोतलें या तो पूरी तरह खाली थीं या लगभग खाली पाई गईं. व्यापारियों ने दावा किया कि चूहों ने बोतलों के ढक्कन चबा लिए और शराब पी ली. हालांकि, यह तर्क अधिकारियों को विश्वसनीय नहीं लगा. सहायक आबकारी आयुक्त रमलीला रवानी ने कहा, “व्यापारियों को नुकसान की भरपाई के लिए नोटिस भेजा जाएगा.” चूहों के दावे पर टिप्पणी करते हुए रवानी ने इसे स्पष्ट रूप से खारिज किया: “बकवास.”
पति-पत्नी की चोरी-छिपे कॉल रिकॉर्डिंग को भी माना जाएगा सबूत, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला
चूहों पर पहले भी लग चुके हैं आरोप
यह पहली बार नहीं है जब धनबाद में चूहों को दोषी ठहराया गया है. पहले भी पुलिस द्वारा जब्त किए गए 10 किलो भांग और 9 किलो मारिजुआना के गायब होने के लिए चूहों को जिम्मेदार बताया गया था. उस मामले में कोर्ट ने अधिकारियों को ऐसी अविश्वसनीय दलीलों के लिए फटकार लगाई थी.
हादसा या मर्डर : डीजल चोरों का पीछा कर रहे पुलिसकर्मी को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत ; एक महीने में दूसरी घटना
नई शराब नीति का आगाज
यह विवाद झारखंड की नई शराब नीति लागू होने से ठीक एक महीने पहले सामने आया है. 1 सितंबर से शराब दुकानों का प्रबंधन और आवंटन राज्य सरकार से निजी लाइसेंसधारियों को हस्तांतरित होगा, जिनका चयन ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से होगा. अधिकारियों का कहना है कि यह कदम राजस्व संग्रह में पारदर्शिता बढ़ाने और प्रशासनिक बोझ को कम करने के लिए उठाया गया है.
फेमस स्टंटमैन राजू की मौत का LIVE VIDEO: फिल्म शूटिंग के दौरान कार को कई फीट ऊपर हवा में उड़ाया और जमीन पर गिरते ही…., सामने आया खौफनाक वीडियो
विभाग ने एजेंसी को ठहराया जिम्मेदार
इस पूरे प्रकरण पर उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त रामलीला रवानी ने स्पष्ट किया है कि चूहों ने शराब पी या नहीं, इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा, शराब की बोतलें कम मिली हैं, इसकी भरपाई एजेंसी को करनी ही पड़ेगी. विभाग ने फ्रेश माल दिया था, उसी हालत में वापसी चाहिए. अब एजेंसी को नोटिस भेजकर शराब की रकम की वसूली की जाएगी.
भगवान… ऐसी मौत किसी को न देनाः शौच करते समय 18वीं मंजिल से गिरकर शख्स की मौत, जानें असंभव लगने वाली घटना कैसे हुआ संभव?
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक