मध्यप्रदेश के दो जिले में गोली चलने की दो घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। पहला मामला टीकमगढ़ में लाइसेंसी बंदूक साफ करते समय गोली चलने से शख्स की मौत हो गई। दूसरी घटना में छतरपुर में भी गोली लगने से युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक के शव के पास कट्टा मिला है।
मुकेश सेन, टीकमगढ़। जिले के खरगापुर में लाइसेंसी बंदूक साफ करते समय गोली चलने से बड़ा हादसा हो गया। बंदूक साफ करने वाले शख्स के सिर में गोली लग गई। उसे गंभीर हालत में सीएचसी खरगापुर से जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है। पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी मौका स्थल पर पहुंचे थे।
20 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौत, हत्या की आशंका
रणधीर परमार, छतरपुर। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के डेयरी रोड में पंचवटी कॉलोनी निवासी अंकित यादव की लाश आज सुबह घर के पास एक खेत में मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
मृतक की परिजनों ने बताया कि रात 9:00 बजे उससे आखिरी बार बात हुई थी अंकित यादव हमेशा दोस्तों के लिए लड़ता झगड़ता रहता था। ऐसा लगता है जैसे किसी के द्वारा कोई साजिश की गई हो। पुलिस ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया सुसाइड का लग रहा है। पुलिस तमाम बिंदुओं को लेकर जांच कर रही है। मृतक के फेसबुक आईडी और इंस्टाग्राम भी खंगाले जा रहे है।
Read more- VIDEO: सरपंच को गधे पर बैठाकर गांव में घुमाया, जानें क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि मृतक युवक की इंस्टा आईडी में कई ऐसे वीडियो भी हैं जिसमें अवैध हथियार को कारतूस से लैस करते हुए दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस इन तमाम वीडियो को लेकर भी बारीकी से जांच कर रही है। जानकारी एसपी अमित सांघी और दिनेश यादव मृतक के पिता ने दी।
Read more- घिनौनी हरकत: नशीला प्रदार्थ खिलाकर बनाया अश्लील VIDEO, फिर वायरल करने की धमकी देकर किया दुष्कर्म
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक