निशांत राजपूत, सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के भीमगढ़ क्षेत्र में आज एक बड़ा हादसा होते-होते उस समय टल गया, जब अस्पताल से एक एम्बुलेंस बिलगटा क्षेत्र में एक मरीज को लेने जा रही थी। लेकिन अपने गंतव्य स्थान से पहुंचने के पहले ही एम्बुलेंस नदी में बीच मझधार में फंस गई। जिसके बाद  ग्रामीणों ने ट्रैक्टर लाकर समय रहते एंबुलेंस को बाहर निकाला। नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। 

VIDEO: सरपंच को गधे पर बैठाकर गांव में घुमाया, जानें क्या है पूरा मामला ?

बता दें कि 3 साल पहले यहां जो पुल बना था वो तेज बारिश के चलते बह गया था।  तब से यहां पर ऐसे ही हालात हैं। यहां पढ़ने वाले स्कूली छात्र-छात्राएं भी अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं। लेकिन स्थानीय प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इससे यहां पर कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus