सुशील सलाम,कांकेर। जिले के किरगोली गांव में तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे गांव के तालाब में नहाने गए हुए थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. दोनों मासूमों के शव जिला अस्पताल लाए गए, जहां पोस्टमार्टम के बाद कल सुबह शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे साहिल मरकाम 6 वर्ष और दीपेंद्र सिन्हा 8 वर्ष दोपहर करीब 12 बजे घर से निकले थे. दोपहर 2 बजे तक जब दोनों बच्चे वापस नहीं आए तो परिजनों ने तलाश शुरू की. तभी गांव के बाहर तालाब के पास दोनों के कपड़े पड़े मिले. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से तालाब में तलाश की गई, जहां से दोनों के शव बरामद हुए है. मृतक दीपेंद्र सिन्हा किरगोली के नजदीक उड़कूड़ा गांव का रहने वाला था, जो की किरगोली अपने नानी के घर आया हुआ था.
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों मृतक बच्चों के साथ दो बच्चे और थे, जो घटना से घबराकर अपने घर भाग गए. कोतवाली प्रभारी मनीष नागर ने बताया कि दोनों को अस्पताल लाने से पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी. कल सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक