बिलासपुर। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुराना बस स्टैण्ड हनुमान मंदिर पास दुर्घटनामुक्त भारत के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. मनीष राय के नेतृत्व में CAA समर्थन हस्ताक्षर अभियान और भोजन सेवा कराया गया. जिसमें बिलासपुर के 2 हजार लोगों ने संविधान व केन्द्र सरकार के समर्थन में हस्ताक्षर किया गया. इसके पश्चात जरूरतमंद राहगीरो को व गरीबों को बैठाकर भोजन कराया गया.

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य मे संविधान की महत्ता भी बताई गई. आम नागरिको से CAA के बारे में विचार आमंत्रित किये गये जिसमें लोगों ने कहा कि यह अधिनियम नागरिकता देने का है न कि किसी के नागरिकता छीनने का है. CAA की जो सच्चाई है वो नागरिको को बताई गई. किस प्रकार ये कानून आतंकवाद व कट्टरपंथीयो को देश के बाहर कर देगा. डॉ. मनीष राय ने बताया कि किस प्रकार पीएफआई व रिहैब फांउडेशन , इस्लामिक आतंकवाद संगठन दुबई द्वारा 73 एकाउंट के जरिये 5 दिसंबर 2019 से 120 करोड़ रुपये भारत में आतंकवादी गतिविधियों के लिये दिये गये हैं. 26 जनवरी को माई होम बिलासपुर व दुर्घटनामुक्त भारत द्वारा ध्वजारोहण किया गया और मिठाई बांटा. सबको सुरक्षित रखने और यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई.

इस अभियान में चंद्रकांत साहू, डी. एन. उपाध्याय, मनीष पाटनवार, ठाकुर राम सिंह, समीर शुक्ला, करन सिंह, मुकेश परिहार, अनुराग तिवारी, चुन्नी मौर्य, रंजीता दास, रोशन साहू, रुपेश शुक्ला, संतोष भारती, प्रभात राय, तिलक राव , राहुल नारवानी , अशोक राजपूत व भारी संख्या में पुरूष व महिलाओं ने मिलकर हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाया. इस अभियान में लोगों का जोश देखने लायक था और खुद से आकर लोग हस्ताक्षर कर रहे थे. लगभग 2000 लोगों ने हस्ताक्षर किया. आम जनता में कुशवाहा, तिलक राव , राधेश्याम , मुकेश, करन, उपाध्याय, रंजीता और बहुत लोगों ने जनता को CAA के बारे में बताया और लोगों ने डॉ. मनीष राय से आग्रह किया कि ऐसा अभियान हर जगह चलाया जाये.