Sapne me chuha dikhna : सोते समय हमें कई तरह के सपने आते हैं. कभी तो हम उस सपने के कारण झटके के उठ भी जाते है. पर उठने के बाद याद नहीं रहता की सपने में क्या देखा है.वहीं इन सपनो का कुछ न कुछ अर्थ भी निकलता है. स्वप्न शास्त्र में सपने अलग अलग चीजें देखने का मतलब भी अलग होता है. कोई सपना हमारे लिए शुभ संकेत लेकर आता है तो कोई सपना अशुभ घटना की ओर इशारा करता है.
आज हम आपको बताएँगे की सपने में यदि चूहा नजर आए तो उसका क्या मतलब होता है
शुभ संकेत (Sapne me chuha dikhna)
सपने में चूहा दिखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार शुभ माना जाता है. चूहा दिखने का मतलब भगवान गणेश और माता लक्ष्मी के आगमन का संकेत है.
ये है अशुभ संकेत
अगर सपने में आपको चूहा कीड़ा मकोड़ा खाते दिखे तो ये एक अशुभ संकेत है .ऐसा सपना दिखने का मतलब है कि आपके जीवन में घोर संकट आने वाला है. इससे आप शारीरिक और मानसिक दोनों तौर पर परेशान हो सकते हैं. घर में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
मरा हुआ चूहा देखना
सपने में मरा हुआ चूहा देखना भी अच्छा नहीं माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में चूहा मारना भविष्य में आने वाली विपदा का संकेत माना गया है. आपकी चली आ रही परेशानियों और बढ़ सकती है. अधिक चिंता के कारण मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है.
चूहा भागते देखना
सपने में चूहे को भागते हुए देखने का मतलब है जीवन में यदि कोई समस्याएं आ रही है तो आपको जल्द ही उस से छुटकारा मिलने वाला है. यानी ये एक शुभ सपना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक