निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी जिले (Seoni District) में सेंट्रल बैंक के मैनजर (central bank manager) पर महिलाओं के साथ अभद्रता के गंभीर आरोप लगे है। मामला जिले के छपरा तहसील का है। जिसके बाद स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बैंक परिसर पर जमकर हंगामा किया। 

परीक्षा परिणाम में अनियमितता का आरोप: फस्ट ईयर के छात्रों ने कॉलेज के गेट पर जड़ा ताला, सेकंड ईयर के विद्यार्थियों ने दीवार फांद कर दी परीक्षा

दरअसल हंगामा कर रही स्व सहायता समूह की महिलाओं ने आरोप लगाया कि सेंट्रल बैंक के मैनेजर लोन अप्रूव करने में आनाकानी करते हैं। साथ ही जब महिलाओं ने निवेदन किया तो मैनेजर ने उनकी फाइलें उठाकर फेंक दी और उनके साथ दुर्व्यवहार किया।  

महाकाल की शरण में क्रिकेटर उमेश यादव: पत्नी के साथ भस्म आरती में हुए शामिल, लिया बाबा का आशीर्वाद

महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि बैंक मैनेजर का स्वभाव ठीक नहीं है, वह कई दिनों से लोन अप्रूवल को लेकर चक्कर काट रही हैं, लेकिन उनकी यहां कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्हें दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अपनी दलील देते हुए बताया कि वे काफी दूर-दूर से लोन के लिए बैंक आई हुई है, लेकिन मैनेजर बहाने बनाकर उनकी फाइल की अनदेखी कर रहे है।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus