
अमृतसर. पंजाब सरकार ने प्रसिद्ध कवि और साहित्यकार पद्मश्री डॉ. सुरजीत पातर के नाम पर एक नया साहित्यिक पुरस्कार शुरू किया है। इसे “डॉ. सुरजीत पातर यंग लिटरेचर अवार्ड” नाम दिया गया है। यह पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले युवा लेखकों को दिया जाएगा। विजेता को 1 लाख रुपये नकद और एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डॉ. सुरजीत पातर के निधन के बाद उनके नाम पर इस पुरस्कार की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री मान उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे और अर्थी को कंधा भी दिया था।
कौन कर सकता हैं आवेदन?
अंतिम तिथि : 30 अप्रैल
योग्यता : दुनिया में कहीं भी रहने या पढ़ाई करने वाला कोई भी छात्र आवेदन कर सकता है।
आयु सीमा : 25 वर्ष से कम
शैक्षणिक योग्यता
आवेदक किसी भी विश्वविद्यालय, कॉलेज या स्कूल का छात्र होना चाहिए।

शर्तें
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चार किताबों के साथ आवेदन जमा करना अनिवार्य है।
केवल 2024 में प्रकाशित किताबें ही मान्य होंगी।
स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालय को किताबों की प्रामाणिकता का प्रमाण पत्र देना होगा।
पंजाब भाषा विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी किताब आपत्तिजनक न हो।
मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा
डॉ. सुरजीत पातर का निधन 11 मई 2024 को 79 वर्ष की उम्र में हुआ था। उस समय मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की थी कि उनके नाम पर हर साल ‘पातर पुरस्कार’ दिया जाएगा। यह पुरस्कार उभरते हुए कवियों को प्रदान किया जाएगा और 8वीं कक्षा से लेकर स्नातक स्तर तक के छात्रों के लिए होगा।
- प्रेमचंद अग्रवाल के साथ हुई नाइंसाफी, मंत्री के इस्तीफे के बाद भड़के प्रशंसक, बोले- यदि इस्तीफा मंजूर किया तो…
- Today’s Top News: CM साय ने जशपुर में की विमान उड़ान प्रशिक्षण की शुरुआत, ओबीसी आरक्षण पर सियासत, पार्षद पति ने साथियों के साथ मिलकर सफाई कर्मी को पीटा, चुनाव में जीत के बाद पार्षद को मिली जान से मारने की धमकी, आबकारी आरक्षक के 200 पदों पर होगी भर्ती…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- ‘2 पैग ज्यादा पियो’, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का Video Viral, हेमंत कटारे ने कहा- डिप्रेशन का इलाज दवा से होता है दारु से नहीं
- CG Crime : होली पर प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
- ड्यूटी जा रहा था दरोगा, तभी हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल