रायपुर.  नया रायपुर में जंगल सफारी में बॉटनिकल गार्डन बनाया जा रहा है. जेसीसीजे ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बॉटनिकल गार्डन में 3 करोड़ से ज्यादा का भ्रष्टाचार किया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि मिट्टी और मुरुम की ढुलाई के लिए कार, मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया है. इसे ले जाने में वन विकास निगम के एमडी का कार का भी इस्तेमाल किया गया है. यहां तक की फर्जी बिल लगाकर ये पूरा भ्रष्टाचार का खेल खेला गया है.

ये भी आरोप लगाया है कि टेंडर जारी किए बिना अलग-अलग कंपनी को इसका ठेका दिया गया. इस मामले में पार्टी ने आर्थिक अपराध अनवेंशन ब्यूरों में शिकायत की है. प्रवक्ता संजीव अग्रवाल ने कहा कि इस मामले में पार्टी के एक कार्यकर्ता ने हमें लाखों रुपए की लालच देने की बात कहकर मामले को दबाने को कहा था. हालाकिं उन्होंने किसी पार्टी या कार्यकर्ता का नाम नहीं लिया है.

बता दें कि नया रायपुर में करीब 136 हेक्टेयर क्षेत्र में वन विभाग बॉटनिकल गार्डन बना रहा है. वहां पानी की व्यवस्था के लिए बड़ा तालाब भी खुदवाया जा रहा है. वन विभाग नया रायपुर में देश का दूसरा सबसे बड़ा बॉटनिकल गार्डन बना रहा है. इसके लिए बाउंड्रीवॉल, तालाब निर्माण और नलकूप खनन पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च किया जाना है. यह बाटनिकल गार्डन नया रायपुर में जंगल सफारी से लगा हुआ है.

जेसीसीजे द्वारा जारी किया गया दस्तावेज