शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बैरागढ़ पुलिस पर वसूली के आरोप लगे हैं। बैरागढ़ के रहने वाले विनय खूबचंदानी ने पुलिस पर यह आरोप लगाए हैं। फरियादी ने थाने में पदस्थ 4 पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए हैं।

अतिक्रमण हटाने के दौरान निगम अमले और पुलिस से दुकानदारों की बहस, व्यापारियों ने कहा- रसीद मत बनाओ, सामान हटाकर दिखाओ

गाड़ी में बैठने के सीसीटीवी फुटेज भी आए सामने

पुलिसकर्मियों के पीड़ित के गाड़ी में बैठने के सीसीटीवी फुटेज भी आए सामने हैं। अर्जुन सिंह वर्मा,दीपक गुरबाणी, तरुण और सरवान नामक पुलिसकर्मियों पर वसूली के आरोप लगे हैं। युवक का आरोप है कि उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 1 लाख की वसूली की गई। मामले में पीड़ित ने डीसीपी जोन-4 सुंदर सिंह गणेश से शिकायत की है। युवक ने आवेदन में पुलिस से परेशान होकर सुसाइड करने का भी जिक्र किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H