इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए नगर निगम और यातायात पुलिस संयुक्त कार्रवाई कर रही है। लगातार सातवें दिन अमले ने सड़कों पर दुकानों में रखे सामान को जब्त किया। सड़क तक फैले अतिक्रमण को हटाने के बाद चालानी कार्रवाई की गई और जुर्माना भी वसूला गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान गंज बाजार में विवाद हो गया। जहां निगम अमले ने एक किराना व्यवसायी पर सड़क पर सामान रखने पर जुर्माना लगाया, तो दुकानदार ने विवाद करना शुरू कर दिया। दुकानदार ने कहा कि रसीद मत बनाओ, सामान हटाकर दिखाओ। हंगामा होने पर यातायात डीएसपी ने दो व्यवसायी को पकड़कर गाड़ी में बैठाया और थाने ले गए। हालांकि, कुछ देर बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया।

दुकानदारों ने कहा कि आज पुलिस और निगम की टीम दुकान पर आई थी। कुछ अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर बहस हो गई थी। हमने अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान सिर्फ यह कहा था कि आप अतिक्रमण की रसीद बना रहे हैं तो सबकी बनो, हमारी अकेले की क्यों बना रहे हो, बस इस बात को लेकर थोड़ी बहस हो गई। पुलिस का व्यवहार ठीक नहीं था। वह कॉलर पकड़ कर हमे थाने लेकर आ गए।

यातायात डीएसपी आनंद सोनी ने बताया कि शहर को सुंदर और व्यवस्थित करने के लिए अतिक्रमण मुहिम चलाई जा रही है। मुहिम चलाने से पहले व्यापारियों की बैठक कर उनसे संयोग मांगा गया था और समझाइश दी गई थी कि रोड पर अतिक्रमण होगा तो सख्ती से कार्रवाई होगी और जुर्माना वसूला जाएगा। जब लोहा मंडी में पूरी टीम गई थी तो कुछ दुकानदारों ने सामान बाहर रखा था। नगर निगम ने उनके सब के चालान बनाए। उसमें एक दुकानदार इसका विरोध कर रहा था, वह सामान नहीं हटाने की धमकी दे रहा था और जोर-जोर से चिल्लाकर बातें कर रहा था, इसलिए दोनों को वहां से उठाया गया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H