हेमंत शर्मा, रायपुर। अंडमान निकोबार पुलिस को होटल के कमरे में बंदकर फरार आरोपी गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने आरोपी को वीआईपी रोड़ के पास दबोचा है. पूरा मामला टिकरापारा थाना इलाके का है.
फरार राजकुमार साहू को निकोबार पुलिस ने बलौदाबाजार से गबन के आरोप में गिरफ्तार किया था. अंडमान निकोबार ले जाने से पहले पुलिस को होटल के कमरे में बंद कर फरार हो गया था.
इसे भी पढ़े-छत्तीसगढ़ : अंडमान निकोबार पुलिस की गिरफ्त से एक आरोपी फरार, ऐसे दिया चकमा…