दिनेश द्विवेदी, कोरिया। जिले के मनेंद्रगढ़ में पत्नी द्वारा पति को दूध में जहर देकर हत्या के मामले में फरार प्रेमी को आज पुलिस न गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस ने 9 साल बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

6 फरवरी 2010 को मनेंद्रगढ़ के काली मंदिर रोड में रहने वाले अरविंद चौहान की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस मामले में जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि मृतक की पत्नी सुधा चौहान ने अपने पति को जो दूध पीने के लिए दिया था उसमें जहर मिला हुआ था. मृतक की पत्नी का प्रेमी इस मामले में मैके से फरार हो गया था. आरोपी रामकृष्ण मिश्रा निवासी सेवरा लंबे समय से फरार चल रहा था.

पुलिस लगातार आरोपी की पतासाजी की रही थी लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल रही थी. इस मामले में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह ने सक्रियता दिखाते हुए एक पुलिस टीम का गठन किया. इस टीम में एएसआई लक्ष्मी कश्यप, आरक्षक दीप तिवारी, राजकुमार सेन और प्रमोद यादव को शामिल किया. टीम ने लगातार आरोपी को पकड़ने के लिए अपने मुखबिरों को सक्रिय रखा. इस बीच उन्हें सूचना मिली कि आरोपी रामकृष्ण मिश्रा अपने घर आया हुआ है.  सूचना पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर रामकृष्ण मिश्रा को हिरासत में ले लिया है. आपको बता दें इस मामले में 18 जून 2010 को मृतक की पत्नी सुधा चौहान की गिरफ्तारी हुई थी जो आजीवन कारावास की सजा भुगत रही है.