बलौदाबाजार। जिले से एक बड़े फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. जिसमें आरोपी लोगों से पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर वसूली करते थे. मामले में प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, सोमवार को लवन चौकी के गदहीडीह निवासी यशवंत वर्मा ने फर्जी पुलिस चरित्र सत्यापन बनाए जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी ने बताया कि प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिए उसे पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र की जरुरत थी. इसके अलावा यशवंत को अपने दो भाइयों के लिए भी सर्टिफिकेट बनवाना था. इसके लिए बीते 2 अगस्त को उसने अभिजीत खूंटे नाम के व्यक्ति से प्रमाण पत्र बनवाया. इसके लिए अभिजीत ने 500 रुपये प्रति प्रमाण पत्र की मांग की. जिस पर प्रार्थी ने आरोपी को कुल 1500 रुपये फोन-पे किया. जिसके कुछ देर बाद प्रार्थी के वाट्सअप पर चरित्र प्रमाण पत्र आ गया.
दो लोग मिलकर देते थे कार्य को अंजाम
इतनी जल्दी सब कुछ होने से प्रार्थी को शक हुआ. जिसके बाद उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायत पर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी अभिजीत को बिलासपुर को पकड़ा. उसने अपने साथ एक अन्य व्यक्ति के शामिल होने की बात कही. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चंद्रप्रकाश कुर्रे नाम के व्यक्ति को धर दबोचा. अभिजीत ने बताया कि वे लोग मोबाइल एप के जरिए फर्जी प्रमाण पत्र बनाते थे. बाकायदा उसमें एसपी की सील और साइन भी होता था. इस बयान के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को चंद्रप्रकाश को भी गिरफ्तार कर लिया. वहीं दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है.
बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की अपील
बता दें कि पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र की पूरी प्रक्रिया केवल संबंधित पुलिस कार्यालय की ओर से ही की जाती है. इसलिए फर्जी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनाने वाले किसी फर्जी गिरोह या फर्जी आदमी के बहकावे में ना आएं. इस तरह के किसी भी फर्जीवाड़े की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना देकर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें.
इसे भी पढ़ें :
- कोलकाता के लिए रवाना किया था 21 करोड़ का माल, मिलान करने पर गायब था कुछ सामान, आरोपी धराए तो पकड़ाया 1 करोड़ 60 लाख का मोबाइल
- फिल्मी स्टाइल में SP और TI को धमकीः SP ने हवलदार पर लिया रियल एक्शन, डेढ़ महीने बाद गिरी गाज, हेड कॉन्टेबल बर्खास्त
- CG News : जाल बिछाकर तेंदुआ का शिकार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में बिजली और फेंसिंग तार जब्त
- पांचवीं मंजिल से गिरकर आरक्षक पत्नी की मौतः अस्पताल में तोड़ा दम, मायका पक्ष ने हत्या का लगाया आरोप
- ‘घाट फेस्टिवल’ में परफॉर्म करने नहीं पहुंचे सुनील ग्रोवर और पीयूष मिश्रा, दर्शकों ने तोड़ी कुर्सियां, आयोजक फरार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक