रायपुर। राजधानी पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री पर कार्रवाई की है। विधानसभा थाना क्षेत्र के सड्डू छेव तालाब के पास पुलिस ने आरोपी रवि सोनी उर्फ मोनू को रंगेहाथ पकड़कर 200 पौवा देशी शराब और एक स्कूटी जब्त की। जब्त सामग्री की कीमत लगभग 1 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार, 6 सितंबर को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि सड्डू छेव तालाब के पास एक युवक दोपहिया वाहन से शराब की बिक्री कर रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को चिन्हित कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रवि सोनी उर्फ मोनू (30 वर्ष), निवासी खालबाड़ा सड्डू थाना विधानसभा बताया। टीम ने उसके थैले की तलाशी ली जिसमें शराब रखा होना पाया गया। शराब रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था।

जिस पर टीम ने आरोपी रवि सोनी उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 200 पौवा देशी शराब, बिक्री रकम और घटना में प्रयुक्त सुजुकी एक्सेस वाहन स्कूटी (सीजी 04 पीए 6725) जब्त किया। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 1 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।