अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र, जिसे स्थानीय लोग चंदन बाड़ी के नाम से भी जानते हैं, में बेशकीमती चंदन की लकड़ी चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। लगातार हो रही चंदन चोरी की घटनाओं के बीच सिंहपुर पुलिस की यह कार्रवाई इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, थाना सिंहपुर के इमली टोला  वार्ड क्रमांक 10 के रहने वाले फरियादी रतन कोल ने 5 जनवरी  को थाने पहुंचकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादी ने बताया कि उनकी पुश्तैनी भूमि, जो नदी किनारे स्थित है, उसमें लगे करीब 7 नग चंदन के पेड़ों को अज्ञात व्यक्ति द्वारा काटकर चोरी कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिंहपुर थाना पुलिस ने तत्परता से विवेचना शुरू की। 

जांच के दौरान संदेह के आधार पर आरोपी आशीष गोंड, निवासी देवरी बरबटी, जिला मंडला को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया गया चंदन भी बरामद कर लिया , पुलिस के अनुसार, बरामद की गई चंदन लकड़ी की अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 25 हजार रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई न केवल वन संपदा की सुरक्षा की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है, बल्कि चंदन तस्करों के लिए भी सख्त संदेश है।

हालांकि, पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश लगातार की जा रही है। सिंहपुर पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाए। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H