हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान सुसाइड की कोशिश का मामला सामने आया है. सुनवाई के दौरान एक दंपती समेत चार लोगों ने फिनाइल पी लिया. चारों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सभी की हालत खतरे से बाहर है. यह मामला गुजरात के अहमदाबाद हाईकोर्ट का है.
सोला थाने के पीआई जिग्नेश अग्रवाल ने बताया कि सुसाइड की कोशिश करने वाले चारों पीड़ित फरियादी हैं. आज कोर्ट में आरोपियों की अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने जैसे ही याचिका मंजूर करने का फैसला सुनाया, तभी चारों ने कोर्ट रूम में ही फिनाइल पी लिया. इसके बाद पुलिस की टीमें चारों को सिविल अस्पताल ले गई.
पीआई अग्रवाल ने आगे बताया कि सुसाइड की कोशिश करने वालों ने करीब छह महीने पहले अहमदाबाद के प्राइवेट बैंक से लाखों रुपयों का लोन लिया था. लोन की कागजी कार्रवाई भी पूरी हो गई थी, लेकिन लोन की पूरी रकम बैंक के जनरल मैनेजर, मैनेजर ने अन्य दो बैंक कर्मियों की मदद से हड़प ली.
पीड़ित पक्ष को यह बात तब मालूम हुई, जब उनके पास लोन की किश्तों के लिए बैंक से कॉल आने लगे. इसके बाद आनंदनगर थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज किया था. वहीं आरोपियों ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी थी, जिस पर आज सुनवाई हुई.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक