शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। जिले के नांदनवाड़ी थाना क्षेत्र में कांग्रेस नेता सुनील भाऊ जुननकर का वाहन रोककर लूट व हमले मामले के 9 दिनों बाद भी आरोपी पकड़े नहीं गए। कांग्रेस नेताओं ने पुलिस अधीक्षक राजेश त्रिपाठी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है। एसपी से मिलने वालों में छिंदवाड़ा जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ऑक्टे, पांढुर्णा जिला अध्यक्ष सुरेश झलके, सौंसर विधायक विजय चौरे, पांढुर्णा विधायक नीलेश उइके, पूर्व विधायक जतन उइके शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में बताया गया है कि घटना के इतने दिनों बाद भी अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अपराधियों पर कोई मामला दर्ज नहीं होने के कारण उसके हौसले बुलंद है। जनता स्वयं को असुक्षित महसूस कर रही हैं। हमलावर नकाबपोश लुटेरों को गिरफ्तार कर भयमुक्त वातावरण स्थापित किया जाए।
यह था मामला
19 अप्रैल को प्रथम चरण के मतदान दिन नकाबपोश बदमाशों ने वाहन रोक कर कांग्रेस नेता सुनील भाऊ जुननकर पर हमला का प्रयास किया था। हालांकि उन्होंने कार का दरवाजा नहीं खोला जिससे बदमाशों का प्रयास असफल रहा। यह घटना अंबाडा रोड पर और नांदनवाड़ी थाना क्षेत्र की है। बीते दिनों ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक