शिवम मिश्रा, रायपुर। युवती पर शादी का दबाव बनाकर हत्या करने के प्रयास में एक युवक गिरफ्तार हुआ है. दोनों की पहचान मैग्नेटो मॉल में काम करने के दौरान हुई थी. करीब एक साल से दोनों एक दूसरे को जानते थे. इसी बीच युवक ने अचानक उस पर शादी का दबाव बनाने लगा. युवती ने बताया कि इनकार करने पर जान से मारने की कोशिश की. इसके बाद मोवा थाने में शिकायत दर्ज कराई.

तेलीबांधा थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मोवा निवासी 23 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि 25 फरवरी को युवक सुमित टांडी ने युवती पर शादी कराने का दबाव बनाकर गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया है. अंबुजा मॉल में काम करने के दौरान आरोपी युवक और युवती के बीच जान पहचान हुई थी, फिर युवती मैग्नेटो मॉल में काम करने लगी थी. युवती की शिकायत आरोपी युवक सुमित टांडी के खिलाफ हत्या का प्रयास, छेड़छाड़, गाली-गलौज समेत जान से मारने की धमकी के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.