कानपुर देहात. उत्तर प्रदेश में बुलडोजर और पुलिस की दहशत जारी है. कानपुर देहात जिले के मडौली गांव में सोमवार शाम अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान मां-बेटी जिंदा जल गई. ग्रामीणों ने पुलिस पर आग लगाने का आरोप लगाया है. 13 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. वहीं लेखपाल और जेसीबी चालक को गिरफ्तार किया गया है. परिजनों ने सभी आरोपी अधिकारियों की गिरफ्तारी के बिना अंतिम संस्कार करने से इंकार किया है. परिजनों ने भारी मान-मनव्वल के बाद जिला पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाने की अनुमति देने पर सहमति जताई है.

जिला अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद परिवार मान गया, जिन्होंने परिवार को आश्वासन दिया था कि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जल्द ही उनसे मिलने आएंगे. पाठक ने फोन पर परिवार से भी बात की. जिला अधिकारियों ने बताया कि घटना के सिलसिले में जेसीबी चालक और एक लेखपाल को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही परिवार को मुआवजा दिया जाएगा. गांव में अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है.

इसे भी पढ़ें – Kanpur Dehat : आग में जलीं मां-बेटी के परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया इंकार, कहा- आरोपी अधिकारियों की हो गिरफ्तारी

पीड़ित पर परिवार का आरोप है कि झोपड़ियों को हटाने आए प्रशासन ने झोपड़ी में आग लगा दी. उस वक्त पुलिस वहीं पर खड़ी थी. लेकिन उन्होंने हमें घर से बाहर नहीं निकलने दिया था. पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी से मिलने की मांग की है. साथ ही दोषियों पर सख्त एक्शन की मांग की है. पीड़ित परिवार ने मुआवजे में पांच करोड़ रूपए की मांग की है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक