रायपुर। कर्मचारी चयन आयोग के नाम से वाटर मैन एवं स्वीपर पद हेतु रकम लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मूलतः दिल्ली और हरियाणा के रहने वाले हैं. पुलिस कंट्रोल रूम में आरोपियों को मीडिया के सामने पेश करते हुए रायपुर एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि नियुक्ति पत्र में भारत सरकार, कर्मचारी चयन आयोग के पुराने लोगो (मोनो) का प्रयोग किया गया था. पीड़ित द्वारा ज्वाईनिंग के नियुक्ति पत्र लेकर कर्मचारी चयन आयोग अनुपम नगर जाने पर फर्जीवाडे का खुलासा हुआ था. आरोपियों को ट्रांजिट रिमाण्ड पर दिल्ली एवं हरियाणा से रायपुर लाया गया है. पूर्व के प्रकरण में आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है.

आरोपियों द्वारा पीड़ितों से रकम मंगाने के लिए फर्जी बैंक खाते का उपयोग किया जाता था. आरोपियों के अलग – अलग कई बैंकों में दर्जन भर से अधिक खाते हैं, जिसका प्रयोग ठगी करने के लिए किया जाता है. इसी तरह के अन्य मामलों में आरोपियों की आठ अलग – अलग राज्यों की पुलिस कर रही है.

आरोपियों के कब्जे से 14 एटीएम कार्ड, एक पेन ड्राइव, एक आधार कार्ड, एसएससी में अन्य भर्ती के 78 परिक्षार्थियों के नाम-पता, चार मोबाइल फोन, दो लेपटॉप, एक प्रिंटर, पांच दर्जन से अधिक फर्जी नियुक्ति पत्र, छह आयकर विभाग के फर्जी कार्ड, दो फर्जी निर्वाचन कार्ड और एक दर्जन से अधिक विभिन्न बैंको के फर्जी पास बुक जब्त किए गए हैं.
आरोपियों के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 268/19 धारा 420 भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है. इस गिरोह से जुड़े ऊपर के चैनल से लेकर नीचे तक के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों से इस तरह की ठगी की अन्य घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ भी की जा रही है. आरोपी शिवम नेटवर्क का मास्टर माइंड है, जो फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार करता था.
पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता में एसएसपी आरिफ शेख के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, सीएसपी सिविल लाइन्स आईपीएस बंसल साहब, सीएसपी अभिषेक माहेश्वरी व अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे.