मनीष राठौर,राजगढ। जिले के जीरापुर के पास आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत और तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाने पर त्वरित उपचार नहीं मिलने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। डेड बॉडी के साथ सड़क पर जाम लगा दिया। परिजन डॉक्टर पर त्वरित उपचार नहीं करने और लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। वे डॉक्टर को हटाने की मांग पर अड़े रहे। चक्का जाम की सूचना पर एसडीएम और विधायक भी मौके पर पहुंचे। एसडीएम द्वारा बीएमओ को हटाने के आश्वासन पर लगभग डेढ़ घंटे बाद चक्का जाम समाप्त हुआ।

जानकारी के अनुसार आकाशीय बिजली गिरने से बद्रीलाल सहित 3 अन्य लोगों को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने बद्रीलाल को मृत घोषित कर पीएम के लिए भेज दिया। परिजनों का आरोप है कि मृत घोषित करने के बाद भी बद्रीलाल दोनों हाथ और उंगलियां हरकत कर रही थी। इसी बात को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया।

परिजनों का कहना है कि समय पर उपचार मिलने से बद्रीलाल की जान बच सकती थी। इसी बात को लेकर आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना पर विधायक और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे। एसडीएम द्वारा उचित कार्रवाई और विधायक की समझाइश के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ। इस दौरान लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क की दोनों ओर जाम लगा रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus