प्रदीप गुप्ता,कवर्धा. जिले के पांडातराई थाना अंतर्गत ग्राम खुरमुंदा में गन्ने के खेत में दो दिन पहले एक महिला की नग्न अवस्था में 15 दिन पुरानी लाश मिली. लाश का सिर पूरी तरह से कुचला गया था. जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई थी. मामले की जांच क्राइम ब्रांच एवं पांडातराई पुलिस ने शुरू की. जांच के आधार पर गांव के ही गुड फैक्ट्री में काम करने वाले मुकेश चौधरी पर शंका व्यक्त की गई. शंका के आधार पर पुलिस ने मुकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात को स्वीकार की. मुकेश ने पत्नी की बेवफाई के चलते हत्या किये जाने की बात कही. पुलिस ने आरोपी मुकेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
कवर्धा जिले के पांडातराई थाना अंतर्गत ग्राम खुरमुंदा में दो दिन पहले 19 वर्षीय युवती की सड़ी लाश मिली थी. शव पूरी तरह से सड़ चुका था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी. इसकी जांच के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को जिम्मेदारी सौंपी थी. टीम ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि पास में ही गुड़ फैक्ट्री में काम करने वाली मुकेश की पत्नी शोभा कुछ दिनों से नहीं दिख रही है. पूछताछ में मुकेश ने बताया कि दो माह पहले ही दिसंबर में उसने प्रेम विवाह किया था, शायद वह अपने पहले पति के यहां चली गई होगी. जिसके बाद पुलिस ने पहले पति से पूछताछ की तो पता चला कि उसने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई है. वह भी उसकी जानकारी नही रखता.
जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो मुकेश ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि उसने ही अपनी पत्नी शोभा की हत्या कर शव को गन्ने के खेत में छिपा दिया था. मुकेश ने इस हत्या के पीछे पत्नी का बेवफा होना बताया है. आरोपी ने बताया कि दिसंबर में उसने रायपुर के सिलतरा में मजदूरी का काम करने वाली शोभा से प्रेम विवाह किया था. बाद में वह काम की तलाश में कवर्धा जिले के खुरमुंदा गांव के गुड़ फैक्ट्री पहुंचा. जहां वह नाइट ड्यूटी करता था. इस बीच उसकी पत्नी का संबंध फैक्ट्री के ठेकेदार से हो गया. उसकी गैर मौजूदगी में वह ठेकेदार के साथ मिलती थी. इस बात को उसकी मां ने भी देखा था. बार बार समझाने के बाद भी वह नहीं मानी. इस बीच दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद शोभा उसे छोड़कर जाने लगी. तब किसी तरह वह उसे मनाकर वापस लौट रहा था. तभी रास्ते में फिर इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद आवेश में आकर मुकेश ने गन्ने के खेत में शोभा की नाड़े से गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव से पूरे कपडे़ निकालकर सिर को कुचल दिया, जिससे उसकी पहचान न हो सके.
पुलिस ने बताया कि पूरे घटनाक्रम में मृतक महिला की साड़ी पुलिस के लिए एक बड़ा सुराग साबित हुई.जो शव के पास ही फेंकी गई थी. इसी साड़ी के आधार पर उसकी पहचान हो पाई और आरोपी पकड़ा जा सका. बहरहाल पुलिस ने हत्या के मामले में मुकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.