सुरेश पाटले, कोण्डागांव. प्रदेश में अब मरीजों को ले जाने वाली एम्बुलेंस का इस्तेमाल गांजा की तस्कारी के लिया जा रहा है. लगातार एक बाद एक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें एम्बुलेंस की मदद से अवैध रूप से गांजे की तस्करी की जा रही है. ऐसा ही एक मामला जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र में भी देखने को मिला. जहां एम्बुलेंस में गांजे को ले जा रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस एम्बुलेंस से करीब 70 किलो गांजा बरामद किया है.
कोण्डागांव एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि इन पकड़े गये आरोपियों ने आपने निजी वाहन को एम्बुलेंस का रूप दिया गया था और पुलिस को गुमराह करते हुए इस एम्बुलेंस की मदद से लाखों रूपये के गांजे की तस्करी की जा रही थी. इसी बीच गांजे की तस्करी कर रहे इन लोगों के बारे में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पकड़े गये आरोपियों से पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि वे लोग यह गांजा ओडिशा से लेकर राजस्थान जा रहे थे. बहारहाल पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.