लखनऊ. आचार्य प्रमोद कृष्णम पर कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लिया है. बहुत दिनों से पार्टी विरोधी बयानबाजी करने को लेकर कांग्रेस ने प्रमोद कृष्णम को 6 महीने के लिए निष्कासित कर दिया है. बताया जा रहा है अब उनकी भाजपा के साथ राजनीतिक पारी की नई शुरूआत होने के कयास लगए जा रहे हैं.

कांग्रेस ने अनुशासनहीनता के आरोप में शनिवार को आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से निष्कासित कर दिया. कांग्रेस से निष्कासित किए जाने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि राम और “राष्ट्र” पर “समझौता” नहीं किया जा सकता. शनिवार को कांग्रेस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद पूर्व कांग्रेस नेता अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने पोस्ट को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को टैग किया है.

इसे भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश से राज्यसभा जाएंगे कवि कुमार विश्वास?, बीजेपी के पैनल में शामिल है नाम…

बता दें कि प्रमोद कृष्णम ने कल्कि धाम के शिलान्यास के लिए मोदी और योगी को न्योता भी दिया है. इस दौरान उन्होंने मोदी और योगी की जमकर तारीफ की थी. राहुल गांधी को लेकर भी उन्होंने विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी से मिलने में मुझे 4-5 दिन लगे. राहुल गांधी व्यस्त रहते हैं. वे थोड़ा कम मिलते हैं, उनका ज्यादा मिलने का स्वभाव भी नहीं है. राहुल गांधी के पास जब समय होगा तभी मिलेंगे. शायद उन्हें लगता होगा कि इनसे मिलना समय की बर्बादी है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक