नासिर बेलिम, उज्जैन। उज्जैन के महालक्ष्मी नगर इलाके में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां स्ट्रीट डॉग से मुक्ति पाने के लिए कुछ लोगों ने शर्मसार करने वाला रास्ता चुना। बदमाशों ने कुत्तों पर एसिड अटैक कर दिया। एसिड अटैक से 5 कुत्तों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने कुत्तों के मुंह पर एसिड फेंक दिया थी, एसिड से जलने की वजह से कुत्ते तड़पने लगे। उन्हें देखकर मोहल्ले में रहने वाले पशु प्रेमी लोग उन्हें इलाज के लिए पशु चिकत्सक के पास भी ले गए लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। घटना से आहत पशु प्रेमी धर्मेन्द्र परिहार ने इसकी शिकायत पुलिस में की।
मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है। पशुओं के लिए काम करने वाली संस्था ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
इसे भी पढ़ें ः कोरोना के बाद डेंगू के डंक का खौफ, राजधानी में 100 से ज्यादा मरीज