लखनऊ के जानकीपुरम में ज्वैलर्स के कर्मियों के बीच शुक्रवार देर रात को हुए विवाद में भाई के बचाव में आए युवक पर विरोधियों ने तेजाब फेंक दिया जिससे युवक का चेहरा और शरीर बुरी तरह से जल गया. हमले में युवक का चचेरा भाई भी झुलस गया. पीड़ित की तहरीर पर जानकीपुरम पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी फरार है.

गन्ने का पुरवा निवासी आयुष वर्मा काशी प्रसाद एंड संस की शाखा भवानी चौराहा भिटौली क्रासिंग पर काम करता है. आयुष ने बताया कि धनतेरस की वजह से दुकान शुक्रवार की रात करीब 1:20 बजे बंद हुई. देर होने के कारण घर ले जाने के लिए उसने ताऊ के लड़के शनि वर्मा को बुलाया था.

आयुष ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसकी दुकान में ही काम करने वाले राहुल रस्तोगी, लकी रस्तोगी व विजय रस्तोगी से मेरी कहासुनी हो गई थी जिससे वह लोग पहले से हमले की फिराक में थे. आरोप है कि शनि के आते ही उन लोगों ने आयुष पर लोहे के हथौड़े से हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में गोतस्कर मुजफ्फर ने दो करोड़ की मांगी रंगदारी, एक और केस दर्ज

भाई के बचाव में आए शनि के ऊपर राहुल रस्तोगी ने तेजाब से भरी बोतल उसके चेहरे पर फेंक दी जिससे शनि का चेहरा व शरीर बुरी तरह से जल गया. आयुष पर भी तेजाब की छींटे पड़ने से उसका चेहरा व हाथ झुलस गया. घटना की सूचना जानकीपुरम पुलिस को दी गई. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो आरोपी राहुल रस्तोगी और लकी रस्तोगी को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.