कुंदन कुमार/पटना: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने कहा है कि अब गर्मी की छुट्टी में सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. इससे पहले पूर्व अपर सचिव के के पाठक ने सरकारी विद्यालय के गर्मी की छुट्टी रद्द कर दिया था. 

‘शिक्षक को दी जाएगी गर्मी की छुट्टी’

दरअसल, एस सिद्धार्थ ने उस फैसले को बदल दिया है और कहा है कि सरकारी स्कूल में अब शिक्षक को गर्मी की छुट्टी दी जाएगी. शिक्षक स्टूडेंट्स को गर्मी की छुट्टी का होम वर्क और प्रोजेक्ट देकर छुट्टी पर जा सकेंगे. साथ ही शिक्षा विभाग ने यह भी निर्णय लिया है की ठंड बढ़ने पर जिलाधिकारी के आदेश से भी अब सरकारी विद्यालय बंद होंगे.

बदला गया के के पाठक का आदेश

बता दें कि पिछले साल अवर सचिव रह चुके के के पाठक ने जिलाधिकारी के आदेश को नहीं माना था और विभागीय पत्र निकलने पर ही सरकारी विद्यालय में छुट्टी की बात की थी. के के पाठक के उस आदेश को भी बदला गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना में नशा मुक्ति जागरूकता के लिए मैराथन का हुआ आयोजन, साइना नेहवाल भी हुई शामिल