कुंदन कुमार/पटना: मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा आज नशा मुक्ति जागरूकता को लेकर मैराथन का आयोजन किया गया. जिसमें भाग लेने अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैराथन की बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी पटना पहुंची.
‘रन फॉर नशा मुक्त बिहार’
इस वर्ष मैराथन का थीम ‘रन फॉर नशा मुक्त बिहार’ रखा गया है. मैराथन में 4 श्रेणियों की दौड़ आयोजित की गई है, जिसमें 42 किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की दौड़ है. इस बार उत्पाद एवं मध्य निषेध विभाग मैराथन में भाग लेने वाले धावकों को पुरस्कृत भी करेगी.
‘स्वास्थ्य पर ध्यान दें’
यह दौड़ पटना के गांधी मैदान से शुरू हुआ है. 10.5 किलोमीटर का एक क्षेत्र बनाया गया है, जहां पर मैराथन में भाग लेने वाले धावक दौड़ रहे हैं. मौके पर पहुंची साइना नेहवाल ने कहा कि नशा मुक्त बिहार के लिए हो रहे मैराथन में मुझे भी बुलाया गया है. मैं चाहती हूं की लोग नशा से दूर रहे और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में लगातार बदल रहा मौसम, कई जिलों में कड़ाके की ठंड
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें