लखनऊ। इन दिनों पूरे देश में तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। इसे लेकर बनारस के एक वकील ने अनूठा कदम उठाया है।

दरअसल, तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर उत्तर प्रदेश में एक दिलचस्प घटना सामने आई है। वाराणसी शहर के एक वकील ने पुलिस की घुड़सवारी यूनिट द्वारा चलाए जाने वाले हॉर्सराइडिंग ट्रेनिंग स्कूल में एडमिशन की मांग करने के साथ साथ प्रशासन से कचहरी आने जाने के लिए घोड़े की सवारी करने की भी इजाजत मांगी है। वकील की ये हरकत इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। वाराणसी के एसएसपी को दिए आवेदन में वकील हरीश चंद्र मौर्य ने कहा है कि उन्हें अपने निवास से अदालत आने के लिए लगभग बीस किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। चूंकि पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, लिहाजा वह एक घोड़ा खरीदकर उससे कचहरी जाना चाहते हैं। उन्हें इसकी इजाजत दी जाय।

 

इसके साथ ही वकील ने एसएसपी से निवेदन किया है कि उन्हें पुलिस लाइंस में घुड़सवारी का प्रशिक्षण लेने की भी इजाजत दी जाए। वकील ने कहाकि, मैंने अपना आवेदन एसएसपी कार्यालय को सौंप दिया है और मैं उनके जबाव का इंतजार कर रहा हूं। वकील का ये कदम पूरे वाराणसी के साथ साथ देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। उधर, जिला प्रशासन भी उनके दिलचस्प आवेदन पर विचार कर रहा है।