दिल्ली. अमेरिका और चीन के बीच दुश्मनी जगजाहिर है लेकिन ये दुश्मनी इतनी बढ़ गई है कि चीन के राष्ट्रपति ने बकायदा फोन कर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धमकाया.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर उन्हें धमकी दी औऱ कहा कि वह उसके आतंरिक मामले में हस्‍तक्षेप न करे वर्ना गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत में शी ने कहा कि अमेरिका ने चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप किया है. अगर उसने आगे ऐसा किया तो तगड़ा सबक सिखाया जाएगा.

दरअसल बीजिंग के विरोध के बाद भी अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने हांगकांग में प्रदर्शनकारियों को समर्थन देने वाले कानून पर हस्‍तक्षार किए थे. जिसको लेकर चीन काफी खफा है. अब इस फोन काल के बाद माना जा रहा है कि अमेरिका और चीन के बीच संबंध और भी बिगड़ेंगे.