देहरादून में फर्जी हेली सेवा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. 8 मार्च से हेली सेवा की बुकिंग शुरू होने के बाद साइबर ठग सक्रिय हो गए थे. जिन्होंने दो फर्जी वेबसाइट्स के माध्यम से धोखाधड़ी की. एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए इन फर्जी वेबसाइट्स को बंद कराया दिया है. साथ ही 18 अन्य फर्जी वेबसाइट्स को ब्लॉक करने के लिए कार्रवाई जारी है.

चारधाम यात्रा 2025 (Chardham Yatra 2025) को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. केदारनाथ हेली सेवा की टिकट 31 मई तक फुल हो गईं हैं. महज 5 घंटे में टिकटों की बुकिंग हो गई. दरअसल, IRCTC ने अपनी वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in बीते मंगलवार दोपहर 12 बजे से ओपन की और शाम 5 बजे तक पूरे महीने की टिकटें फुल हो गई. ऐसे में कई लोगों को मायूस भी होना पड़ा.
इसे भी पढ़ें : Char Dham Yatra : श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, इस दिन से खुलेंगे श्री केदारनाथ धाम के कपाट, जल्दी कराएं रजिस्ट्रेशन
2 मई को खुलेंगे बाबा केदारनाथ के कपाट
2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं. इसी दिन से गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा हेलिपैड से हेली सेवाओं का संचालन शुरू किया जाएगा. UCADA (Uttarakhand Civil Aviation Development Authority) ने दो से 31 मई तक की यात्रा के लिए केदारनाथ हेली सेवा टिकटों की बुकिंग शुरू करने की 8 अप्रैल को तारीख तय की थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें