धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के निर्देश के बाद प्रदेश के सभी जिलों में शासकीय भूमि से कब्जा हटाने के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। अभियान के तहत रविवार को निवाड़ी जिले में कब्जेधारियों को खिलाफ कार्रवाई की गई। निवाड़ी जिला प्रशासन (Niwari district administration ) ने खिस्टोन तिगैला पृथ्वीपुर-टेहरका मुख्य मार्ग पर पृथ्वीपुर नगर के पास बेशकीमती जमीन पर कब्जा हटाया। कुछ लोगों ने 8.2 हेक्टेयर शासकीय जमीन पर कब्जा कर सालों से खेती कर रहे थे। जमीन शासन ने गोशाला के लिए आवंटित की थी। रविवार को जिला प्रशासन ने फसलों को नष्ट करते हुए जमीन पर कब्जा हटाया। जमीन कीमत लगभग 10 से 15 करोड़ रुपए के आस-पास बताई जा रही है। 

दरअसल खिस्टोन तिगैला पृथ्वीपुर-टेहरका मुख्य मार्ग पर बेशकीमती 8.2 शासकीय जमीन को सरकार ने गोशाला के लिए आवंटित की थी। जमीन की कीमत 10 से 15 करोड़ लगभग है। गोशाला के लिए आवंटित जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था। कब्जाधारी जमीन पर सालों से खेती कर रहे थे।कब्जे की शिकायत लगातार लोग कर रहे थे। बावजूद इसके प्रशासन कब्जाधारियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। पिछले दिनों मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद रविवार को जिला प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की।

नगर परिषद और पुलिस की सयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए  8.2 हेक्टेयर शासकीय जमीन पर से कब्जा हटाया। सुबह ही प्रशासनिक अमला अपने लाव-लश्कर के साथ कब्जा हटाने पहुंच गया। जिन लोगों ने जमीन पर कब्जा किया हुआ था, वो तो नहीं पहुंचे। लेकिन जो लोग उनकी सह पर वहां खेती कर रहे थे, उनकी कुछ महिलाओं ने कार्रवाई का विरोध किया। सभी फसल नष्ट नहीं करने की मांग कर रहे थे। बावजूद इसके प्रशासन ने जेसीबी की सहायता से फसलों को नष्ट कर जमीन पर बने कुछ घरों को तोड़कर कब्जा हटाया।

अतिक्रमणकारियों पर होगी कार्रवाई

राजस्व अनुविभागीय अधिकारी अंकिता जैन ने कहा कि 8.2 हेक्टेयर शासकीय जमीन, जिसकी कीमत 10 से 15 करोड़ रुपए। उस पर से तिक्रमण हटाया गया है। जमीन गोशाला के लिऐ आवंटित की गई थी। हालांकि कुछ लोगों ने जमीन पर कब्जा कर लिया था। अतिक्रमणकारियों पर भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus