राजनांदगांव। हड़ताली शिक्षाकर्मियों के खिलाफ एक बार फिर राज्य सरकार ने कार्रवाई करते हुए राजनांदगांव जिले के 5 शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त कर दिया है. बर्खास्त किए गए सभी शिक्षाकर्मी डोंगरगढ़ ब्लॉक में पदस्थ थे. वहीं शिक्षाकर्मियों ने जिला प्रशासन की इस कार्रवाई को दमनकारी बताया है. शिक्षाकर्मियों का कहना है कि उन के खिलाफ कार्रवाई बगैर किसी नोटिस के की गई है.

इधर जिला पंचायत सीईओ ने इस पूरी कार्रवाई को विधि सम्मत बताते हुए उचित ठहराया है उन्होंने कहा कि अब तक जिले के लगभग 1700 सौ हड़ताली श्क्षिाकर्मीयों को काम में वापस आने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है वहीं आने वाले दिनो में जिला प्रशासन और भी कड़े कदम उठा सकती है.

उधर इस पूरे विवाद में जिला पंचायत के सदस्य भी कूद पड़े हैं उन्होंने भी इस कार्रवाई को पूरे तरीके से गलत ठहराया है. उनका कहना है कि जब इन शिक्षाकर्मीयों का नियुक्ता जिला पंचायत का सदन होता है तो फिर जिला पंचायत सीईओ बिना सदन के अनुमति के एक तरफा बर्खास्तगी की कार्रवाई कैसे कर सकता है.

हड़ताली शिक्षाकर्मी संघ के जिला अध्यक्ष छन्नूलाल का कहना है कि इस कार्रवाई के बावजूद उनकी हड़ताल जारी रहेगी. प्रशासन ने गलत तरीके से यह कार्रवाई की है और संघ इस कार्रवाई के विरोध में न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगा.