रवि गोयल. जांजगीर-चाम्पा. शिकायत के बाद भी मालखरौदा थाना प्रभारी ने शराब माफिया पर कार्रवाई नहीं की. इस मामले पर एसपी नीतू कमल ने टीआई केपी गुप्ता को आज तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. आपको बता दें कि मालखरौदा के संतोष चंद्रा ने थाने जाकर मुन्नू महराज ढाबा में अवैध शराब बिक्री की शिकायत की थी. साथ ही संतोष चंद्रा ने उक्त ढाबा में जुआ-सट्टा चलने की भी शिकायत दर्ज कराई थी. मगर थाना प्रभारी द्वारा शह देकर अवैध कारोबार और जुर्म को बढ़ावा दिया जा रहा था.

टीआई केपी गुप्ता को कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. निलंबन अवधि में टीआई का मुख्यालय रक्षित केंद्र जांजगीर रहेगा. वहीं इस मामले पर उल्लेखनीय है कि जब एसपी ने टीम गठित कर मुन्नू महाराज के ढाबा पर छापेमार कार्रवाई की तब भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया गया. नव पदस्थ एसपी नीतू कमल ने शिकायत के बाद भी इस पर कार्रवाई नहीं करने पर टीआई द्वारा अवैध कारोबार को शह देकर बढ़ावा देने का दोषी पाया गया.