एनके भटेले, भिंड। जिले के कृषि विभाग के उपसंचालक (Deputy Director of Agriculture Department) शिवराज सिंह यादव पर राजधानी भोपाल (Bhopal) से निलंबन की गाज गिरी है। भाजपा किसान मोर्चा के जिला जिलाध्यक्ष (District President of BJP Kisan Morcha) द्वारा पीएस कृषि से शिकायत की गई थी। शिकायत में उपसंचालक द्वारा किसानों के भुगतान में लापरवाही (negligence in the payment) और भ्रष्टाचार (Corruption) के आरोप के साथ ही एक वीडियो (Video) भी सामने आया था। वीडियों में एक दुकानदार (shopkeeper) से अवैध वसूली (illegal recovery) की जा रही थी।
मध्यप्रदेश किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मंत्रालय की ओर से भिंड जिले में पदस्थ प्रभारी उपसंचालक कृषि शिवराज सिंह यादव को निलम्बित किए जाने के आदेश जारी हुए हैं। इस आदेश में जिक्र है कि उनके ऊपर यह कार्रवाई भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय दैपुरिया द्वारा की गई शिकायत पर की गई है। शिकायत के खिलाफ कलेक्टर द्वारा जांच में यह पाया गया है कि
वर्ष 2020-21 में ग्रीष्मकालीन मूंग प्रदर्शनों के आयोजन में आदान सामग्री वितरण, भुगतान में गंम्भीर वित्तीय अनियमितताएं और कार्य के प्रति उदासीनता, लापरवाही प्रमाणित पाई गई। जिसे देखते हुए उन्हें मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में वे मुख्यालय संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास, ग्वालियर संभाग ग्वालियर में अटैच रहेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक