धमतरी– खनिज विभाग की टीम द्वारा शनिवार को 17 वाहनों को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की गई. पहले दिन रेत का परिवहन करते हुए 9 वाहन तथा बिना पिट पास के परिवहन करते हुए ईंट व गिट्टी से भरे एक-एक वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई की गई. इसी तरह रेत का परिवहन करते हुए आठ वाहनों को पकड़ा गयाए जबकि मुरूम का अवैध परिहन करते हुए मुरूम से भरे चार वाहन, ईंट ले जाते हुए चार वाहन और एक वाहन को गिट्टी का परिवहन करते हुए पकड़ा गया. जब्त किए गए वाहनों को संबंधित पुलिस थानों में तथा ग्राम पंचायतों में खड़ा कर सुपुर्दगी की कार्रवाई दल द्वारा की गई.
दरअसल रेत, मुरूम आदि खनिज संसाधनों की अवैध ढंग से उत्खनन और परिवहन की लगातार मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर रजत बंसल ने राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम गठित कर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. टीम द्वारा सिर्फ दो दिनों में ही अवैध खनिज परिवहन के 28 प्रकरण दर्ज कर वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई. एसडीएम धमतरी योगिता देवांगन से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध रेत, गिट्टी, मुरूम व ईंट से भरे 11 वाहनों पर शुक्रवार को कार्रवाई की गई.
एसडीएम देवांगन ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर टीम द्वारा आगे भी सतत कार्रवाई जारी रखी जाएगी. टीम में एसडीएम धमतरी, नायब तहसीलदार एसके सोनपिपरे, खनिज अधिकारी हेमन्त व्ही नायडू तथा खनिज निरीक्षक मृदुल गुहा शामिल हैं.