कर्ण मिश्रा, ग्वालियर: ग्वालियर सेंट्रल जेल में बंदी मुलाकात के दौरान अवैध वसूली के खेल के वीडियो पर जेल प्रहरी सत्येंद्र हर्षाना पर निलंबन की गाज गिरी है। जेल में बंदी मुलाकात से पहले अवैध वसूली का वीडियो सामने आया था। खबर दिखाए जाने के बाद जेल अधीक्षक ने मामले में संज्ञान लिया और उनके निर्देश पर जेल प्रहरी सत्येंद्र को निलंबित किया गया है।

दरअसल, ग्वालियर सेंट्रल जेल में कैद बंदियों से मुलाकात के लिए व्यवस्था रहती है, लेकिन इस व्यवस्था के बीच भ्रष्टाचार का ऐसा काला खेल उजागर हुआ है, जिसने हड़कंप मचा दिया। जी हां सोशल मीडिया पर जेल में बंदी मुलाकात से जुड़ा एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसने जेल की चार दिवारी में लगी भ्रष्टाचार की दीमक को उजागर कर दिया।

महिला के साथ हैवानियत: एम्बुलेंस चालक ने किया दुष्कर्म, बच्ची का इलाज करवाने अस्पताल पहुंची थी पीड़िता  

पैसे दो और पहले मुलाकात का फायदा उठाओ

जेल में बंद कैदी के एक परिजन ने बंदी मुलाकात से पहले जेल प्रबंधन द्वारा की जा रही अवैध वसूली को केमरे में कैद कर लिया। वीडियो में साफ नजर आया कि बंदी मुलाकात से पहले यदि भ्रष्टाचार के रुपए जेल प्रबंधन को नहीं दिए तो मुलाकात आसान नहीं होगी और उसे कई घंटे का इंतजार करना होगा। पहले पैसे दो और पहले मुलाकात का फायदा उठाओ इस तर्ज पर भ्रष्टाचार का काला खेल चल रहा था। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जहां बंदी के परिजन ने जैसे ही जेल प्रहरी के हाथ में भ्रष्टाचार के रुपये का वजन रखा वैसे ही उसे अन्य मुलाकात करने पहुंचे लोगों की तुलना में पहले एंट्री दे दी गई।

रेलवे कंपाउंड में लगी भीषण आग: लाखों का कबाड़ जलकर राख, घंटों की मशक्कत बाद आग पर पाया गया काबू

वीडियो में प्रहरी की पहचान के आधार पर एक्शन

पूरी घटना पर जेल उप अधीक्षक ए एस नरवरिया का कहना है कि वीडियो में प्रहरी की पहचान के आधार पर एक्शन लिया गया है। इस तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त यदि कोई अन्य कर्मचारी भी सामने जाते हैं तो उन पर भी एक्शन लिया जाएगा। गौरतलब है कि ग्वालियर सेंट्रल जेल के अंदर अनैतिक रूप से मादक पदार्थों के साथ ही रकम पहुंचाने के मामले अब तक चर्चा में रहते रहे है। लेकिन अब जेल प्रबंधन की अवैध वसूली के इस वीडियो के सामने आने के बाद जेल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि अब जेल अधीक्षक की जांच का दायरा कहां तक पहुंचता है और कितने लोगों पर गाज गिर सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H