सत्यपाल राजपूत, रायपुर. रायपुर निगर पालिका के अमला ने अवैध कब्जा और प्लाटिंग पर कार्रवाई की है. पूरा मामला जोन-5 भक्त माता कर्मा वार्ड का है, जहां 3 एकड़ पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी. चौंकाने वाली बात यह है कि निगम ने अवैध कब्जा प्लाटिंग पर कार्रवाई की है, लेकिन निगम के पास कब्जा करने वाले की जनाकारी नहीं है. नगर निवेश विभाग ने रायपुर तहसीलदार से जमीन मालिक की जानकारी मांगी है.

नगर निगम रायपुर के जोन 5 नगर निवेश विभाग के अमले ने निगम में शिकायत मिलने पर उसकी वस्तुस्थिति की जानकारी ली गई. जानकारी सही मिलते ही भक्त माता कर्मा वार्ड क्रमांक 67 के शिव नगर में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर कड़ी कार्रवाई की गई.

जोन 5 कमिश्नर धु्रव ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा जोन 5 के भक्त माता कर्मा वार्ड के शिव नगर में लगभग 3 एकड़ निजी भूमि पर प्लाट कटिंग करके अवैध प्लाटिंग की जा रही थी. इसकी शिकायतें स्थल पर निरीक्षण के दौरान सही मिली तो तत्काल थ्रीडी लगाकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा निर्मित अवैध मुरम रोड को काटकर एवं खोदकर उक्त मार्ग को अवरूद्ध कर दिया गया. वहीं प्लाट कटिंग के कार्य को थ्रीडी चलाकर तोडते हुए उस पर रोक लगाई गई.

कमिश्नर धु्रव ने बताया कि नगर निगम जोन 5 के नगर निवेश विभाग ने रायपुर तहसीलदार कार्यालय को पत्र भेजकर उक्त स्थान के भूमि स्वामी की जानकारी शीघ्र देने अनुरोध किया है. जानकारी मिलते ही उक्त संबंधित भूमि स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की कार्रवाई की जाएगी.