छतरपुर। मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अफसरों और कर्मचारियों पर लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। लोकायुक्त की टीम ने सोमवार को 10 हजार की रिश्वत लेते एक रोजगार सहायक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी रोजगार सहायक राम मनोहर मिश्रा ग्राम रनगुवा में पदस्थ है। आरोपी ने ने कपिल धारा कुआं एवं कुटीर पास करने के एवज में एक व्यक्ति से 40 हजार की रिश्वत मांगी थी।

पीड़ित ने इतनी बड़ी रकम देने में अपनी असहमति जाहिर की। जिसके बाद दोनों के बीच में 10 हजार की रकम पर दोनों की सहमति बनी। उधर पीड़ित ने मामले की शिकायत लोकायुक्त से की। जिसके बाद लोकायुक्त की सागर टीम ने आज आरोपी रोजगार सहायक को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।