
Cooper Connolly Join Australia: 4 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला खेला जाना है. इस मैच से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मैथ्यू शॉर्ट टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह एक स्टार ऑलराउंडर को टीम में शामिल किया गया है.
Cooper Connolly Join Australia: इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच चरम पर है. 4 टीमें भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में एंट्री कर चुकी हैं. पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. इस नॉकआउट मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है. स्टार ओपनर मैथ्यू शॉर्ट चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह 21 साल के युवा खिलाड़ी कूपर कोनोली को शामिल किया गया है.
कूपर कोनोली को ICC की टेक्निकल कमेटी की मंजूरी के बाद टीम में शामिल किया गया है. वह ऑस्ट्रेलिया की ट्रेवलिंग रिजर्व टीम का हिस्सा थे. कूपर एक ऑलराउंडर हैं और बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी योगदान दे सकते हैं.
मैथ्यू शॉर्ट को क्या हुआ है?
दाएं हाथ के स्टार ओपनर मैथ्यू शॉर्ट को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी. मैच के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया था कि शॉर्ट चोट के कारण सही से मूव भी नहीं कर पा रहे थे. उन्हें उम्मीद थी कि ब्रेक के दौरान शॉर्ट ठीक हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
मैथ्यू शॉर्ट ने बढ़िया प्रदर्शन किया था
इंग्लैंड के खिलाफ 66 गेंदों पर 63 रन रन बनाए थे, फिर अफगानिस्तान के खिलाफ 15 गेंदों पर 20 रन किए थे. कुल 2 मैचों में उन्होंने 83 रन किए.
कैसा रहा है कूपर कोनोली का रिकॉर्ड?
कूपर ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. अब तक 3 वनडे मैचों में सिर्फ 10 रन बनाए हैं. अब माना जा रहा है कि सेमीफाइनल के लिए उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है. वो लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं, जो बल्ले से भी दम लगाते हैं. टीम के पास जैक फ्रेजर जैसे ओपनर विकल्प भी है, अब देखना होगा कि किसे मौका मिलता है.
भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया
जोश इंगलिस, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें