Bihar News: भोजपुर जिले के 8 बालू घाट ठेकेदारों की जमा 32 करोड़ रुपये की जमानत राशि को जब्त किया जाएगा. इसे लेकर राज्य मुख्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद जिले में कागजी कार्रवाई तेज हो गई है. दरअसल, जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र स्थित बालू घाट संख्या- 4, चांदी थाना क्षेत्र स्थित बालू घाट संख्या- 6, 7 व 8, संदेश थाना क्षेत्र स्थित बालू घाट संख्या- 10, 16 व 17 और सहार थाना क्षेत्र स्थित बालू घाट संख्या- 19 के ठेकेदारों द्वारा विगत माह पूर्व अपने-अपने आवंटित बालू घाटों को चलाने से इनकार कर दिया गया था.

‘निविदा शर्तों के खिलाफ है’

इन सभी के द्वारा विभाग को सूचित किया गया कि खनन और परिवहन का कार्य सही ढंग से नहीं होने और बालू की कमी के कारण उन्हें घाटा हो रहा है. इस कारण वे अपने-अपने बालू घाटों को चलाने में असमर्थ हैं. इसे देखते हुए उनके घाटों को कैंसिल करते हुए जमानत राशि को वापस किया जाए. इस पूरे मामले की विभाग के द्वारा जांच पड़ताल किए जाने पर पता चला कि इन सभी के द्वारा शुरू में दोगुनी से लेकर चार गुणे महंगे दामों पर बालू घाट की बोली लगाकर खरीदारी की गई थी. इस स्थिति में उन सभी के द्वारा बताए गए विकट स्थिति की बात गलत है. इन सभी के द्वारा बालू घाट छोड़ने की बात निविदा शर्तों के खिलाफ है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: कोबरा से खेलना पड़ा महंगा, पल भर में उतार दिया मौत के घाट